प्राथमिक क्रिया: पशुचारण (Primary Activity: Pastoralism)
केम्पोज – दक्षिणी अमेरिका में ब्राजील केकेम्पोज अन्य, उष्णकटिबन्धीय घास के मैदानों से बेहतर है। ब्राजील में मवेशी पालन का प्रारम्भ आन्तरिक खनन क्षेत्रों में श्रमिकों के लिये माँस की माँग की पूर्ति के लिए किया गया। आज लाखों मवेशी तीन प्रमुख क्षेत्रों में चराए जाते हैं-
(i) पराग्वे की निम्न भूमियों में जिन्हें ‘पेन्टानल’ कहा जाते हैं,
(ii) दक्षिमी माटोग्रासो के पठारी प्रदेश में जिसे ‘कैम्पोडा वकारियों’ कहा जाता है, तथा
(iii) माटो ग्रोसो तथा दक्षिणी गोइयास के पठार पर, जिसे ‘कैम्पो सेराडो’ कहा जाता है।