आर्थिक क्रियाओं की अवस्थिति और स्थानिक संगठन (Location and Spatial Organization of Economic Activities)
आर्थिक क्रियाओं की अवस्थिति (Location of Economic Activities) विभिन्न क्षेत्रों, देशों और महाद्वीपों में आर्थिक गतिविधियों के वितरण से संबंधित है। वहीं, स्थानिक संगठन (Spatial Organization) किसी क्षेत्र विशेष में कार्यात्मक रूप से संबंधित आर्थिक क्रियाओं के समूहन (Grouping) से संबंधित है। इसमें उन कारकों को शामिल किया गया है जो यह निर्धारित करते हैं कि आर्थिक गतिविधियाँ कहाँ होती हैं और धरातल पर वे कैसे व्यवस्थित हैं।