Search
Close this search box.

मानव भूगोल की समकालीन प्रासंगिकता (Contemporary Relevance of Human Geography)

Contemporary Relevance of Human Geography

मानव भूगोल मानव व उसके पर्यावरण के बीच जटिल संबंधों को समझने का प्रयास करता है और साथ ही साथ यह मानव क्रियाओं पर भौतिक व सांस्कृतिक पर्यावरण के प्रभाव व  पर्यावरण पर मानव क्रियाओं के प्रभावों का अध्ययन करता हैI  इस प्रकार देखा जाए तो  मानव भूगोल की समकालीन प्रासंगिकता बहुत है क्योंकि यह हमें उन चुनौतियों और अवसरों को समझने में मदद करता है, जो वैश्विक समुदाय के रूप में हमारे सामने खड़ी हैI