Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

परित्यक्त विसर्प क्रोड (Abandoned Meander Core)

भूमि का एक भाग, पूर्व प्रवाहित नदी के द्वारा निर्मित लगभग एक द्वीप जो एक अपर्तिद्वारा चारों ओर से घिरा हुआ हो, जैसे फ्रांस की मौजले पाटी में पाए जाने वाले विसर्प क्रोड।

वितल (Abime ) 

चूना पत्थर क्षेत्र में एक गहरा ऊर्ध्वाधर कूपक (Shaft) जो किसी भूमिगत तल में जाकर निकलता है।

अजैव (Abiotic)

अजैव परिवेश जीवन रहित होता है, पारिस्थितिक तन्त्र के अजैव ये घटक होते हैं जो जीवित नहीं होते हैं। इनमें खनिज, मृदा, कण, जल, वायुमण्डलीय गैस और अकार्बनिक नमक सम्मिलित किए जाते हैं। अजैव शब्द का प्रयोग जीव पर भौतिक एवं रासायनिक प्रभावों के लिये भी किया जाता है जैसे आर्द्रता, तापक्रम आदि । 

अपक्षरण (Ablation) 

यह प्रक्रिया जिसके द्वारा हिमानी की ठोस हिम या बर्फ नष्ट हो जाती है। अपक्षरण में तीन क्रियाएं होती है-

(i) हिमानी के धरातलीय आन्तरिक अथवा तलीय भाग का पिघलना।

(ii) ऊर्ध्वपातन जिसमें ठोस हिम का जल में परिवर्तन होकर गैसीय अवस्था में परिवर्तित हो जाना। 

(III) हिमशैल / हिमानी / हिमचादर का सागर अथवा झील में प्रवेश करने पर टुकड़ों में विखण्डित हो जाना।

अपक्षरण प्रवणता (Ablation Gradient) 

पर्न/नेवे (जहाँ वास्तविक अपघर्षण शून्य होता है) से हिमनद के नीचे की ओर अपघर्षण की मात्रा बढ़ती जाती है, हिमानी के अग्रभाग के निकट अपघर्षण 5 से 10 डिग्री होता है। इसे अपक्षरण प्रवणता कहते हैं।

अपक्षरण हिमोढ़ (Ablation Moraine) 

हिमानी के तल पर स्थित हिम के पिघलने से जो हिमोढ़ प्राप्त होते हैं, उसे अपक्षरण हिमोढ़ कहते हैं।. 

अपक्षरण टिल (Ablation Till) 

हिमानी के निचले क्षेत्र में बर्फ/हिमानी के पिघलने से धीरे धीरे संचित होते हुए हिमोढ़ को अपरक्षण टिल के नाम से जाना जाता है।

एवनेलेवल / बुलबुला (Abnclavel)  

एबनेलेवल एक साधारण सर्वेक्षण यन्त्र होता है। जिसका उपयोग ढ़ाल के कोण पर समतल सतह को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है। 

अबोरीकल्चर (Aboriculture) 

वृक्षों और सब्जियों (साग-पात) की कृषि को अबोरीकल्चर कहते हैं।

अबोरिजिनी (Aborigine) 

यह लैटिन भाषा का शब्द है जिसका प्रयोग उन लोगों के लिए किया जाता है जो मूलता उस देश / प्रदेश में निवास करते आ रहे हो, जैसे ऑस्ट्रेलिया के ऑस्ट्रेलायड |

अपघर्षण (Abrasion)

निघर्षण (Rubbing) मार्जन (Scouring) अथवा खुरचन का भौतिक प्रक्रम है, जिसके अन्तर्गत अपरदन कारकों के साथ गोलाश्म (Boulders), गुटिकायें (Pebbles) पत्थरों के टुकड़े आदि होते हैं जो मार्ग में आने वाले शैलों को रगड़ते है जिससे कठोर चट्टानों का अपरदन होता है। यह अपघर्षण क्षैतिज व उर्ध्वाधर दोनों तरफ होता है। यह क्रिया तल की कठोर चट्टानों को घिस-घिस कर चिकना बना देती हैं।

निरपेक्ष लाभ (Absolute Advantage)

किसी देश के द्वारा अन्य देश की तुलना में कम कीमत पर वस्तु का उत्पादन करने की योग्यता । 

निरपेक्ष आयु (Absolute Age) 

शैल, खनिज अथवा जीवाश्म की आयु का वर्षों में माप को निरपेक्ष आयु कहते हैं।

निरपेक्ष दूरी (Absolute Distance) 

इसको Geodetic अथवा वास्तविक दूरी भी कहा जाता है। भूगोल में ग्लोब पर भूमध्यरेखा के उत्तर अथवा दक्षिण में अक्षांश अथवा प्रधान मध्याह्न रेखा के पूर्व अथवा पश्चिम में देशान्तर के माध्यम से बताया जाता है। एक निरपेक्ष ग्लोब की स्थिति को डिग्री, मिनिट्स एवं सैकण्ड्स, अक्षांश/देशान्तर, उत्तर / दक्षिण, पूर्व/ पश्चिम के रूप में भूमध्य रेखा व प्रधान मध्याह्न रेखा को आधार मानते हुए बताया जाता है।

निरपेक्ष अस्थिरता (Absolute Instability)

वायुमंडल की दशाएँ जहाँ शुष्क एडियाबेटिक ह्रास दर की तुलना में पर्यावरणीय हा सदर अधिक होती है, इसी कारण से पृथ्वी पर हवाएँ चलती हैं।

निरपेक्ष अवस्थिति (Absolute Location)  

अक्षांश और देशान्तर रेखाओं के कटान बिन्दु ज्ञात कर किसी नगर की स्थिति सुनिश्चित की जाती है, इस स्थिति को ही निरपेक्ष अवस्थिति कहा जाता है। इससे नगर की अवस्थिति का भौगोलिक पक्ष ज्ञात हो जाता है। जिस विधि से यह ज्ञात की जाती है, वह ज्यामितीय विधि कहलाती है।

निरपेक्ष निर्धनता (Absolute Poverty)  

ऐसी स्थिति जिसमें जनसंख्या अथवा उसके किसी भाग के द्वारा रोटी, कपड़ा व मकान की आधारभूत सुविधाओं को बहुत ही मुश्किल से पूरा किया जाना ताकि किसी प्रकार से उनका जीवन यापन हो सके।

निरपेक्ष दूरी (Absolute Distance) 
Sudden and quick radical changes in the physical and biological components of the biosphere is called Catastrophism
अपघर्षण (Abrasion)
A citrus fruit known for its orange color.