वलन के प्रकार (types of folds)
चट्टानों में लहरनुमा मोड़ 'वलन' कहलाते हैं।
सममित वलन
(symmetrical folds)
सममित वलन की दोनों भुजाओं का झुकाव बराबर होता है।
असममित वलन (asymmetrical folds)
वलन की एक भुजा का झुकाव साधारण होता है,दूसरी भुजा का झुकाव अधिक होता है।
इस वलन की दोनों भुजाएं एक समान रूप में झुक जाती हैं तथा दोनों एक दूसरे के इतने करीब आ जाती हैं कि दोनों भुजाएं समानान्तर हो जाती हैं।
समनत वलन (isoclinal folds)
Title 2
एकदिग्नत वलन (monoclinal folds)
जब किसी वलन की एक भुजा का झुकाव साधारण और दूसरी भुजा का झुकाव समकोण पर है, तो उसे 'एकदिग्नत वलन'कहते हैं।
परिवलित वलन (recumbent folds )
वलन की दोनों भुजाएं एक दूसरे के समानान्तर होने के साथ-2 क्षैतिज दिशा में होती हैं।
प्रतिवलन (overturned folds)
जब वलन की एक भुजा दूसरे पर उलट जाती है तो उसे 'प्रतिवलन' कहते हैं। इस प्रकार के वलन की भुजाएँ क्षैतिज अवस्था में नहीं होती।
पंखा वलन
(fan folds )
जब एक बहुत बड़े वलन की बृहद् अपनति तथा अभिनति में कई छोटी-छोटी अपनतियाँ मिलती हैं तो उस वलन को 'पंखा वलन' कहते हैं।
Read More